टीबी पीड़ित मरीज को निक्षय मित्र योजना के तहत दिया गया खाद्य सामग्री
टीबी पीड़ित मरीज को निक्षय मित्र योजना के तहत दिया गया खाद्य सामग्री
लखीसराय. निक्षय मित्र योजना के तहत मंगलवार को सदर अस्पताल में समारोहपूर्वक पांच टीबी पीड़ित मरीज को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया. टीबी नोडल पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा ने बताया कि इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति लगातार छह माह तक टीबी पीड़ित मरीज को पौष्टिक भोजन उपलब्ध करा सकता है. जिसमें न्यूनतम एक हजार रुपये का खाद्य सामग्री प्रतिमाह टीबी पीड़ित मरीज को दिया जाता है. उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल के डीएस डॉ राकेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ आरके उपाध्याय, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल, सदर पीएचसी प्रबंधक निशांत कुमार एवं स्वयं उन्होंने टीबी पीड़ित मरीज को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया. अन्य लोगों से भी इस योजना के तहत विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर टीबी पीड़ित मरीज को सहयोग करने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
