कार्य समाप्ति तिथि गुजरने के पांच महीने बाद भी नहीं बना 500 मीटर सड़क, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
कार्य समाप्ति तिथि गुजरने के पांच महीने बाद भी नहीं बना 500 मीटर सड़क, ग्रामीणों में बढ़ा आक्रोश
ग्रामीण कार्य विभाग व ठेकेदार के बीच आंखमिचौली, सड़क निर्माण अब तक पीरीबाजार. क्षेत्र में इन दिनों ग्रामीण कार्य विभाग व ठेकेदार के बीच आंखमिचौली का खेल जारी है. विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य का दावा तो किया जा रहा है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग दिखाई पड़ रही है. अधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं. योजना स्थल पर लगे बोर्ड सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए खड़े नजर आते हैं. अभयपुर के कसबा पंचायत में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण कार्यक्रम के तहत हेल्थ सेंटर से धुरना मुसहरी (मसूदन) तक सड़क का निर्माण कार्य होना है. योजना बोर्ड के अनुसार इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी ठेकेदार सुवेश कुमार को दी गयी है. योजना स्थल पर बोर्ड लंबे समय से लगाया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से 500 मीटर लंबी सड़क के निर्माण का उल्लेख है. बोर्ड के अनुसार कार्य प्रारंभ करने की तिथि 10 सितंबर 2024 दर्ज है, जबकि कार्य पूर्ण करने की अंतिम तिथि नौ जून 2025 निर्धारित की गयी है. प्राक्कलन राशि लगभग 26 लाख रुपये व अनुरक्षण राशि करीब तीन लाख रुपये दर्शाई गयी है. इसके बावजूद भी कार्य समाप्ति के पांच महीने बीतने के बाद आज तक सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है. ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय उदासीनता के कारण ठेकेदार मनमानी करते हैं. कार्य की अंतिम तिथि गुजर जाने के बाद ही काम शुरू करने की कोशिश करते हैं. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सरकारी नियमों के तहत सड़क निर्माण कार्य को निर्धारित अवधि के भीतर पूरा किया जाना चाहिए, लेकिन यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. योजना स्थल पर लगा बोर्ड भी केवल सड़क की शोभा बढ़ाने का काम कर रहा है. लोगों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग को इस स्थिति की पूरी जानकारी है, फिर भी ठेकेदार अपने हिसाब से निर्माण कार्य करते हैं. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता सुधीर कुमार ने बताया कि सड़क का कार्य जारी है और जल्द ही निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है और लोगों की मांग है कि विभाग इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए सड़क निर्माण को जल्द पूरा कराए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
