अलग-अलग जगह से पांच शराबी गिरफ्तार

अलग-अलग जगह से पांच शराबी गिरफ्तार

By RAVIKANT SINGH | September 16, 2025 8:27 PM

लखीसराय. उत्पाद थाना की पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर नशे की हालत में चार शराबियों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान किऊल थाना क्षेत्र के बिछवे गुमटी के पास से शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें किऊल थाना क्षेत्र के बिच्छवे निवासी चुनचुन मांझी व चंद्रदेव मांझी शामिल है. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के लखीसराय स्टेशन से शहर के वार्ड चार इंगलिश मुहल्ला निवासी मो तनवीर व वार्ड 26 गोपाल भंडार गली निवासी राजेश मंडल शामिल है. वहीं टाउन थाना की पुलिस ने शहर के विद्यापीठ चौक के पास से सोमवार की देर शाम पिपरिया थाना क्षेत्र के वलीपुर निवासी 47 वर्षीय संतोष कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच कराने के उपरांत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है