परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर
परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में पांच दिवसीय स्काउट एंड गाइड शिविर
सूर्यगढ़ा. प्लस टू परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल में मंगलवार को बिहार राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के पांच दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ. शिविर प्रधान अमृता सिंह ने बताया कि लखीसराय गाइड जिला संगठन आयुक्त वंदना कुमारी व स्काउट जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार के निर्देशानुसार सूर्यगढा़ प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल में शिविर का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण की शुरुआत हिंदी के शिक्षक प्रेमरंजन कुमार ने अपने स्वागत भाषण से किया. इसके उपरांत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य संजय कुमार सिंह ने स्काउट एंड गाइड का झंडोत्तोलन कर प्रतिभागी छात्रओं को संबोधित किया. प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट एंड गाइड मन वचन और कर्म से शुद्ध होता है. वह सेवाभावी परोपकारी व हृदय से भलाई के कार्य करने वाले भी कहे जाते हैं. यही स्काउट एंड गाइड देश भक्ति में प्रेरित होकर अपने कर्तव्य को निभाते हैं. इसलिए स्काउट गाइड के प्रशिक्षण अवश्य रूप को करना चाहिए. प्रशिक्षक अमृता सिंह ने बच्चों के बीच पांच दिवसीय प्रशिक्षण सत्र के दौरान पहले दिन टोली पद्धति की जानकारी देते हुए बच्चों को अनुशासन का परिचय दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
