प्रावि पवई मुसहरी : एक ही कमरे में पांच कक्षा का हो रहा था संचालन

पिपरिया बीडीओ रितु रंजन ने गुरुवार को पिपरिया प्रखंड की सैदपुरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पवई व प्राथमिक विद्यालय पवई मुसहरी का औचक निरीक्षण किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 27, 2025 6:05 PM

मध्य विद्यालय पवैय सहित दो विद्यालयों का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण सूर्यगढ़ा. पिपरिया बीडीओ रितु रंजन ने गुरुवार को पिपरिया प्रखंड की सैदपुरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पवई व प्राथमिक विद्यालय पवई मुसहरी का औचक निरीक्षण किया. बीडीओ ने मध्य विद्यालय पवई में स्कूल के बच्चों की क्लास वर्क व होमवर्क की जांच की. यहां बीडीओ एमडीएम को चखकर उसकी गुणवत्ता की जांच की. विद्यालय में व्यवस्था पर बीडीओ में संतोष जताया. बच्चों को ड्रेस कोड का पालन करने व उपस्थित पर विशेष ध्यान देने को कहा गया. बीडीओ ने बताया कि इस विद्यालय में पेयजल व चहारदीवारी की कमी है. जिसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा. प्राथमिक विद्यालय पवई मुसहरी में एक ही कमरे में पांच कक्षा का संचालन हो रहा था. बीडीओ में इसको लेकर स्पष्टीकरण पूछे जाने की बात कही. उन्होंने बताया कि इस विद्यालय में कमरा उपलब्ध है. यहां तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें से दो शिक्षक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे. इसके बावजूद भी एक ही कमरे में पांच कक्षा का संचालन हो रहा था. बीडीओ द्वारा लगातार स्कूल का निरीक्षण किये जाने से क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था में सुधार आने की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है