जदयू के पूर्व प्रदेश सचिव मदन मोहन की मनी प्रथम पुण्यतिथि
जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव स्व मदन मोहन चंद्रवंशी के प्रथम बरसी जदयू पार्टी के कार्यालय मननपुर बाजार में मनायी गयी
सूर्यगढ़ा विधायक सहित जदयू के अनेक नेता व कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
चानन. जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश महासचिव स्व मदन मोहन चंद्रवंशी के प्रथम बरसी जदयू पार्टी के कार्यालय मननपुर बाजार में मनायी गयी. जिसमें सूर्यगढ़ा विधानसभा से नव निर्वाचित विधायक रामानंद मंडल ने मदन मोहन चंद्रवंशी के तैलीय चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. उन्होंने कहा कि कि मदन मोहन चंद्रवंशी के निधन से जदयू पार्टी ने एक वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं एक नेक दिल इंसान को खो दिया. जिसकी भरपाई बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेतृत्व मे बिहार में विकास की गंगा बह रही है. जिसमें महिलाओं को 10 हजार रुपये, चार सौ रुपये से बढ़ाकर 11 सौ रुपये पेंशन कर दिया गया. लोगों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर दिया गया. इस अवसर पर जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रामदेव मंडल, भलुई पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र प्रसाद वर्मा, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नवल किशोर महतो, जदयू अनुसूचित जाति के प्रदेश महासचिव गणेश रजक, रघुवीर मंडल, जदयू के युवा जिला महासचिव मनीष कुमार उर्फ मन्नु, जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धनंजय पटेल, अशोक महतो, वाल्मीकि शर्मा, कुंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शशि भूषण राय, कुंदर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, जिला परिषद प्रतिनिधि मदन मंडल, सरवन मंडल, केदार यादव, सुशील कुमार मोदी, संग्रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया उमेश महतो, हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष संजय मांझी, देवकी नंदन मंडल, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि योगेंद्र राय, कृष्णानंद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.———————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
