शिक्षा घोटाला: 52 योजनाओं को लेकर टाउन थाना में दर्ज होगी प्राथमिकी
शिक्षा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है. इसका प्रमुख कारण है कि बिना कार्य किये ही 90 योजनाओं को पूर्ण बताते हुए राशि निकालने का प्रयास किया गया.
प्रधानाध्यापक, संवेदक सहित कनीय अभियंता व सहायक अभियंता पर दर्ज होगा मामला
लखीसराय. शिक्षा विभाग इन दिनों काफी चर्चा में है. इसका प्रमुख कारण है कि बिना कार्य किये ही 90 योजनाओं को पूर्ण बताते हुए राशि निकालने का प्रयास किया गया. जबकि उन योजनाओं में धरातल पर कार्य हुआ ही नहीं. इसके अलावा कई ऐसी योजनाएं भी है जिसमें आंशिक कार्य किये जाने के बाद राशि निकालने का प्रयास किया गया. हालांकि अंतिम समय में जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा राशि निकालने पर रोक लगा दिये जाने तथा योजनाओं की जांच शुरु किये जाने के बाद शिक्षा घोटाले के माफियाओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया. जिलाधिकारी ने स्वयं बताया था कि 90 योजनाओं में बिना कार्य किये ही राशि निकाले जाने का प्रयास किये जाने की बातें सामने आयी हैं. उन्होंने इससे संबंधित लोगों पर शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. जिसके आलोक में विगत दिनों तीन कनीय अभियंता पर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं शनिवार को शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार स्वयं टाउन थाना में 52 योजनाओं में अनियमितता को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए कागजात टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी को सौंपा. जिसमें संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, कार्य के संवेदक सहित कनीय अभियंता व सहायक अभियंता के नाम शामिल थे. कागजात देखने के बाद थानाध्यक्ष ने उसमें कुछ तकनीकी बातों की कमी बताते हुए उसे पूरा कर कागजात देने की बात कही जिससे प्राथमिकी दर्ज की जा सके. जिसपर डीपीओ ने जल्द ही कागजातों को पूर्ण कर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए देने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
