अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर चाहने में शोक की लहर
देश के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन होने से सीनेमा प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गयी
लखीसराय
. देश के मशहूर फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में सोमवार को निधन होने से सीनेमा प्रेमियों में शोक की लहर दौड़ गयी तथा उनके चाहने वालों ने दालपट्टी स्थित आरलाल कॉलेज मैदान में एक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. विदित हो कि बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता व ही-मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र का हो गया, वे कुछ समय से उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे. गत 10 नवंबर को उन्हें सांस लेने में दिक्कत आयी थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहीं 12 नवंबर को धर्मेंद्र को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था और चिकित्सकों ने घर पर ही उनके आगे के इलाज की बात कही थी. लोगों ने कहा कि वे वह इंडियन सिनेमा के एक असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे. शोक सभा में दिलीप कुमार, दीपक कुमार उर्फ नागर, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, सरोज कुमार, शिबू कुमार, धारो कुमार, संजय कुमार, सुनील पत्रकार, अजय कुमार उर्फ डोगरा, दिनेश कुमार, भोला साव सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
