भवन निर्माण में गड़बड़ी की जांच करेंगे कार्यपालक अभियंता

भवन निर्माण में गड़बड़ी की जांच करेंगे कार्यपालक अभियंता

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 18, 2025 10:56 PM

लखीसराय. सदर प्रखंड के गढ़ी बिशनपुर गांव में ही रही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन के निर्माण में हो रही गड़बड़ी के ग्रामीणों का आरोप जब डीएम मिथिलेश मिश्र तक बात पहुंची तो आधार संरचना से हो रही निर्माण कार्य को लेकर सुधार करने की बात सामने आयी है. डीएम मिथलेश मिश्र के संज्ञान में बात आने पर उनके द्वारा डीईओ को इस बात से अवगत कराया एवं जांच पड़ताल कर लेने का निर्देश दिया गया. डीएम के निर्देश पर डीइओ यदुवंश राम ने आधार संरचना के कार्यपालक अभियंता अरुण कुमार को भवन निर्माण में अनियमितता की बात कही गयी. गढ़ी बिशनपुर गांव में आधार संरचना विभाग के निधि की राशि से स्कूल भवन के निर्माण की जा रही है, जिसका सभी तरह की जवाबदेही आधार संरचना विभाग का ही होता है लेकिन स्कूल भवन का निर्माण कैसे और किस स्थिति में हो रही है, इसका खोज खबर कभी लिया ही नहीं लिया गया. ग्रामीणों को जब यह पता चला तो इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की गयी. उप मुखिया अरुण कुमार ने भी पांच ग्रामीणों के साथ स्कूल भवन निर्माण के कार्य को देखने की बात कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का भी फर्ज है कि उनके गांव में उनके बच्चे की भविष्य का ज्ञानस्थली का निर्माण कराया जा रहा है.

बोले अधिकारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम ने बताया कि भवन निर्माण में गुणवत्ता की कमी के बारे में विभाग के कार्यपालक अभियंता से की गयी है. निर्माण कार्य में सुधार लाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है