उत्पाद विभाग ने नौ शराबियों को किया गिरफ्तार

उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों से शराब के नशे में धुत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 6:02 PM

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने शराब तस्करों व शराबियों के खिलाफ अपने अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के विभिन्न हिस्सों से शराब के नशे में धुत कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनकी मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए उत्पाद पुलिस के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराबियों में से बीरूपुर थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ वार्ड नंबर 10 निवासी स्व. रामदेव पासवान के पुत्र रविंद्र पासवान को बड़हिया थाना क्षेत्र के निजामपुर मोड़ से गिरफ्तार किया गया. वहीं लखीसराय थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से कवैया थाना क्षेत्र के नया बाजार गोपाल भंडार गली वार्ड नंबर 26 निवासी स्व मनोज साव के पुत्र सुमित कुमार एवं लड्डू साव के पुत्र सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर इंगलिश वार्ड नंबर छह निवासी लटरू मंडल के पुत्र विजय कुमार, रतनुपुर फेंकू इंगलिश निवासी इंद्रदेव मंडल के पुत्र योगेंद्र कुमार, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर वार्ड नंबर एक निवासी मैथू यादव के पुत्र सरूण कुमार, महेशपुर वार्ड नंबर तीन निवासी मनोज यादव के पुत्र बिट्टू कुमार, महेशपुर वार्ड नंबर एक निवासी राजो यादव के पुत्र मनोहर यादव एवं बेगूसराय जिला के बलिया थाना क्षेत्र के बेगूसराय बलिया वार्ड नंबर 10 निवासी बाबू साहेब सहनी के पुत्र विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. सभी की मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version