भारतीय संविधान व निर्वाचन प्रक्रिया विषय पर परीक्षा 11 सितंबर को
भारतीय संविधान व निर्वाचन प्रक्रिया विषय पर परीक्षा 11 सितंबर को
लखीसराय. जिला प्रशासन द्वारा आगामी 11 सितंबर को लखीसराय खेल भवन में ‘भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था तथा भारत में निर्वाचन की प्रक्रिया’ विषय पर प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने परीक्षा के सफल संचालन के लिए बड़हिया प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला दरियापुर के प्रधान शिक्षक पीयूष कुमार झा को नोडल शिक्षक के रूप में नामित किया है. इस संबंध में नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने बताया कि संविधान एवं राजव्यवस्था विषय पर आधारित 50 वस्तुनिष्ठ अंकों की ओएमआर शीट पर आधारित प्रतिभा चयन परीक्षा दो समूह में आयोजित होगी. जूनियर ग्रुप में कक्षा छह से आठ तथा सीनियर ग्रुप में कक्षा नौ से बारह के छात्र-छात्राओं की दो-दो के युगल की भागीदारी होगी. परीक्षा में पंजीयन के लिए वाट्सएप नंबर 6200024787 पर विहित प्रपत्र में सूचना प्रेषित किया जायेगा. पंजीयन की अंतिम तिथि 10 सितंबर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
