पारदर्शी व निष्पक्ष विस चुनाव संपन्न कराने पर दिया जोर

पारदर्शी व निष्पक्ष विस चुनाव संपन्न कराने पर दिया जोर

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 3, 2025 10:05 PM

लखीसराय. जिले में आगामी विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सामान्य प्रेक्षक रणदीप दी व एवं व्यय प्रेक्षक आस्थानंद पाठक ने सहभागिता की. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार भी उपस्थित रहे. बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्यों की अद्यतन प्रगति की समीक्षा करना तथा यह सुनिश्चित करना था कि आगामी चुनाव निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न हो. प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन द्वारा अब तक की गयी तैयारियों की जानकारी ली और विभिन्न व्यवस्थाओं की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने मतदाता सूची के पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों की उपलब्ध सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा, निर्वाचन सामग्रियों के संधारण, ईवीएम एवं वीवीपैट की सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की. इस अवसर पर डीएम ने बताया कि निर्वाचन की सभी तैयारियां निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप की जा रही हैं. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, प्रकाश, शौचालय एवं रैंप की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है. साथ ही स्वीप कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का अभियान लगातार जारी है. एसपी ने कहा कि स्वतंत्र एवं भयमुक्त मतदान के लिए जिला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा योजना तैयार की गयी है. संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त बल की तैनाती की जा रही है. फ्लैग मार्च, वाहन जांच एवं रूट चार्ट के माध्यम से सतर्कता बनाये रखी जा रही है. प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि लखीसराय में निर्वाचन की तैयारियां सुचारू रूप से आगे बढ़ रही हैं. उन्होंने मतदाताओं को अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए जनजागरण कार्यक्रमों को और सशक्त बनाने पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है