चाकू गोदकर वृद्ध की निर्मम हत्या

चाकू गोदकर वृद्ध की निर्मम हत्या

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | October 29, 2025 5:55 PM

मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीबनगर गांव में बुधवार सुबह की घटनापूर्व के विवाद के कारण गांव के एक व्यक्ति ने घटना को दिया अंजाम

सूर्यगढ़ा. मानिकपुर थाना क्षेत्र के गरीब नगर गांव में चाकू से प्रहार कर 60 वर्षीय वृद्ध शैलेंद्र महतो की हत्या कर दी. घटना बुधवार सुबह करीब साढ़े छह बजे की है. शैलेंद्र महतो गरीब नगर गांव के रहने वाले थे. पूर्व के विवाद के कारण हत्या की बात कही जा रही है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है.

पूर्व के विवाद के कारण हत्या की कही जा रही बात –

मृतक के बड़े पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि उसके पिता शैलेंद्र महतो को मुंडन कार्य में जाना था. नाई नहीं आया था, इसलिए शैलेंद्र महतो दूसरे नाई को बुलाने जा रहे थे. इसी दौरान गरीब नगर गांव के रहने वाले अशोक महतो के पुत्र लालधन महतो व उनके परिवार के लोगों ने गली में रोक कर शैलेंद्र महतो को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया. उन्हें इलाज के लिए सूर्यगढ़ा ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गयी. नीतीश ने बताया कि तकरीबन सात माह पूर्व उनके छोटे भाई के साथ अशोक महतो की पुत्रवधू कहीं चली गयी थी. इसी को लेकर घटना को अंजाम दिया गया.

एफएसएल टीम ने की मामले की जांच

सूचना के बाद एफएसएल टीम को घटना की जांच के लिए बुलाया गया. एफएसएल टीम गरीब नगर गांव पहुंचकर मामले की जांच की. मानिकपुर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि 60 वर्षीय व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है. गांव के ही लालधन महतो के द्वारा हत्या करने की बात कही जा रही है. अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है