चार जनवरी तक कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध

चार जनवरी तक कक्षा आठवीं तक शैक्षणिक गतिविधि पर प्रतिबंध

By RAVIKANT SINGH | December 23, 2025 11:34 PM

डीएम ने निजी व सरकारी विद्यालयों समेत प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए जारी किया आदेश

लखीसराय. जिले में वर्तमान में न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट होने से ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है. जिसे देखते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा 24 दिसंबर 2025 से चार जनवरी 2026 तक जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों सहित प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में कक्षा आठ तक शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियों को पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रखने की बात भी कही है. साथ ही सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों को निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्यालय में उपस्थित रहने की बात भी कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है