श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय मतदान केंद्र आकर्षक सजावट से बना केंद्र बिंदु

श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय मतदान केंद्र आकर्षक सजावट से बना केंद्र बिंदु

By RAVIKANT SINGH | November 7, 2025 12:16 AM

लखीसराय. शहर के नया बाजार दालपट्टी स्थित श्री दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र संख्या 223, 224, 225 व 232 को विशेष रूप से सजाया गया. पूरे परिसर को भव्य रूप देकर मतदाताओं के स्वागत की पूरी तैयारी की गई थी. केंद्र के बाहर रंग-बिरंगे टेंट लगाए गए थे, जिससे मतदाताओं को धूप से राहत मिल सके. साथ ही पेयजल व शौचालय की समुचित व्यवस्था कर प्रशासन ने सुविधा का खास ध्यान रखा. मतदान केंद्र का वातावरण उत्सव जैसा प्रतीत हो रहा था, जहां महिलाएं, बुजुर्ग व युवा मतदाता उत्साह के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं उपभोक्ता फोरम स्थित मतदान केंद्र पर आईसीडीएस कर्मियों ने आकर्षक रंगोली बनाकर मतदाताओं का मन मोह लिया. रंगोली की सुंदरता देखने के लिए लोग ठहरकर फोटो खींचते नजर आए. लखीसराय प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों को सजाने और स्वच्छ-सुव्यवस्थित रखने की पहल से मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. लोगों ने कहा कि ऐसी व्यवस्था से मतदान एक उत्सव की तरह महसूस हुआ. इससे अधिक से अधिक लोगों को मतदान के लिए प्रेरणा मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है