नशे की हालत में पुत्र करता था मां के साथ मारपीट, गिरफ्तार

तंग आकर मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी हरखित सिंह के पुत्र विश्वकर्मा कुमार को गिरफ्तार किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | July 8, 2025 10:30 PM

सूर्यगढ़ा.

नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक शराबी पुत्र नशे की हालत में अपनी मां के साथ ही मारपीट करता था. इससे तंग आकर मां ने इसकी शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले में सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी हरखित सिंह के पुत्र विश्वकर्मा कुमार को गिरफ्तार किया है. जिसे मंगलवार को पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मामले को लेकर हरखित सिंह की पत्नी रंजू देवी द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में कांड संख्या 211/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रंजू देवी सरकारी विद्यालय में रसोइया का कार्य करती है. इसकी शिकायत पर पुलिस ने विश्वकर्मा कुमार को सोमवार की अपराह्न नशे की हालत में गिरफ्तार किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है