डॉ उदय शंकर भागलपुर में हुए सम्मानित

स्थानीय दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर को सुंदरवती महिला कॉलेज, भागलपुर के सभा भवन में 47 बिहार बटालियन के केंद्र प्रमुख कर्नल जेएस राणा ने एनसीसी के प्रतीक चिन्ह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 23, 2025 6:57 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय दंत चिकित्सक डॉ उदय शंकर को सुंदरवती महिला कॉलेज, भागलपुर के सभा भवन में 47 बिहार बटालियन के केंद्र प्रमुख कर्नल जेएस राणा ने एनसीसी के प्रतीक चिन्ह का मोमेंटो देकर सम्मानित किया. डॉ शंकर द्वारा लगातार पिछले 11 वर्षों से 500 से भी अधिक दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा चुका है. इसी कड़ी में रविवार को 47 बिहार बटालियन के बच्चों को दांत एवं मुंह संबंधित बीमारियों से बचने के उपाय बताये गये. हाइपोग्लाइसीमिया की जानकारी देते हुए डॉ उदय शंकर ने बताया कि जो बच्चे प्रशिक्षण के दौरान भोजन करके नहीं आते हैं, वह हाइपोग्लाइसीमिया के कारण चक्कर खाकर गिर जाते हैं. इसलिए सुबह-सुबह प्रशिक्षण से पहले नाश्ता अवश्य करें. डॉ शंकर द्वारा सामाजिक कार्य एवं लगातार चलाये जा रहे दंत चिकित्सा जागरूकता शिविर को देखते हुए उन्हें सम्मानित किया गया. —————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है