शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम-एसपी ने किया रूट मार्च

शांतिपूर्ण मतदान के लिए डीएम-एसपी ने किया रूट मार्च

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 5, 2025 10:35 PM

लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन लगातार विधि-व्यवस्था की समीक्षा व सुदृढ़ीकरण कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार की रात जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीएम मिथिलेश मिश्रा और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में व्यापक रूट मार्च निकाला गया. यह रूट मार्च लखीसराय स्थित समाहरणालय से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निस्ता क्षेत्र तक चला. इस दौरान सीआरपीएफ, सीआइएसएफ, एसएसबी के जवानों सहित जिला पुलिस बल के अधिकारियों व जवानों ने भाग लिया. रूट मार्च का उद्देश्य निर्वाचन क्षेत्र में शांति, कानून-व्यवस्था बनाये रखना व आम नागरिकों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना उत्पन्न करना था. रूट मार्च के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी व एसपी ने विभिन्न संवेदनशील स्थानों का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया. रूट मार्च के क्रम में दुर्गा बालिका उच्च विद्यालय, लखीसराय स्थित चलंत मतदान केंद्र का निरीक्षण भी किया गया. इस अवसर पर मतदान केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश, पेयजल, शौचालय एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की गयी तथा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मिश्र ने कहा कि निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. एसपी ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है. प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर्याप्त बल की तैनाती की जायेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वे भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें तथा किसी भी प्रकार की अफवाह या अनुचित गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन को दें. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता सुनश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है