ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

ईवीएम वेयरहाउस का डीएम ने किया निरीक्षण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 20, 2025 9:57 PM

निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

लखीसराय. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र ने गुरुवार को ईवीएम वेयरहाउस का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने वेयरहाउस में संग्रहित सभी ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था, रखरखाव व रिकॉर्ड संधारण की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस परिसर में सुरक्षा मानकों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय. मशीनों की नियमित जांच प्रतिवेदन के साथ अद्यतन रखा जाय. उन्होंने विशेष रूप से सीसीटीवी कैमरों की कार्यशील स्थिति, प्रवेश-निकास पंजी, अग्नि सुरक्षा उपकरणों व त्रि-स्तरीय सुरक्षा प्रबंधों का निरीक्षण किया. आवश्यकतानुसार समुचित सुधार करने का निर्देश दिया. डीएम के साथ इस निरीक्षण में उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, निर्वाची पदाधिकारी, 167 सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता राहुल कुमार तथा निर्वाची पदाधिकारी, 168 लखीसराय विधानसभा क्षेत्र सह एसडीएम प्रभाकर कुमार उपस्थित रहे. निरीक्षण के दौरान मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे, जिन्होंने वेयरहाउस व्यवस्था की जानकारी ली और संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है