डीजे ऑपरेटर का बाइक के पुल से टकराने पर हुई थी मौत
बीते शुक्रवार की देर रात खावा निवासी हगन महतो के लगभग 20 वर्षीय पुत्र डीजे ऑपरेटर सुनील कुमार बाइक से अवगिल-गरीबनगर सड़क पर आ रहे थे
मेदनीचौकी. बीते शुक्रवार की देर रात खावा निवासी हगन महतो के लगभग 20 वर्षीय पुत्र डीजे ऑपरेटर सुनील कुमार बाइक से अवगिल-गरीबनगर सड़क पर आ रहे थे. जानकारी के अनुसार साध बाबा स्थान के पास जब उसका बाइक पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गया. जिससे बाइक सवार सुनील कुमार को अंदरूनी चोट लग गयी. बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सुनील अचेत अवस्था में हो गया. मेदनीचौकी थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि उसका दूसरा साथी उसको उठाकर डीजे गोदाम पहुंचा कर गोदाम में ही लेटा दिया. सुबह जब उसके मौत होने की खबर पुलिस को मिली, तब शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया. उन्होंने बताया कि अबतक मृतक के परिजनों के तरफ कोई आवेदन नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
