जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं ने की आम सभा
जिला विधिज्ञ संघ भवन में गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया
जिला विधिज्ञ संघ के चुनाव के लिए रमाशंकर सिंह उर्फ अमरनाथ जी बनाये गये निर्वाची पदाधिकारी
निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए त्रि-सदस्यीय समिति का भी किया गया गठन
लखीसराय. जिला विधिज्ञ संघ भवन में गुरुवार को जिला विधिज्ञ संघ लखीसराय के चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अधिवक्ता चंद्रमौलेश्वर प्रसाद सिन्हा ने की. वहीं संचालन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के द्वारा किया गया. आम सभा के दौरान जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव कराने के लिए आम सहमति से अधिवक्ता रमाशंकर सिंह उर्फ अमरनाथ जी को निर्वाचित पदाधिकारी के रूप में चुना गया. वहीं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग के लिए त्रि-सदस्यीय समिति का चयन किया गया. जिसमें अशोक कुमार सिन्हा, अरुण कुमार वर्मा एवं अंजनी कुमार अंबष्ट का नाम आम सभा में अनुमोदन किया गया. वहीं नियमित व अनियमित अधिवक्ताओं की पहचान के लिए घनश्याम यादव, संत कुमार एवं मिथिलेश कुमार का चयन किया गया. आम सभा के दौरान जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए प्रक्रिया अपनाने की बात कही गयी.——————————————————————-
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
