रबी फसल के बीज का अनुदानित दर किया गया वितरण, उमड़ी भीड़

प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-कृषि भवन में शनिवार को किसानों के बीच अनुदानित दर पर विभिन्न बीज का वितरण किया गया. किसानों को रबी फसल की खेती के लिए गेहूं, मटर, मसूर के बीज अनुदानित दर पर दिये जा रहे हैं.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 15, 2025 6:11 PM

हलसी. प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई-कृषि भवन में शनिवार को किसानों के बीच अनुदानित दर पर विभिन्न बीज का वितरण किया गया. किसानों को रबी फसल की खेती के लिए गेहूं, मटर, मसूर के बीज अनुदानित दर पर दिये जा रहे हैं. प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि सरकार द्वारा किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. जिससे उन्हें रबी फसल की बुआई में लाभ मिल सके. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री बीज विस्तार योजना के तहत हरा मटर का लगभग 99.84 क्विंटल बीज किसानों को 36 प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत उजला मटर का 90 क्विंटल, हरा मटर का 406.5 क्विंटल बीज 36 रुपये प्रति किलो में दिया जा रहा है. चना बीज की मात्रा 410.4 क्विंटल है, जिसे 41.28 रुपये प्रति किलो में किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है. मसूर बीज (10 वर्ष से कम की मात्रा) 150 क्विंटल बांटा गया है, जिसकी कीमत 26.70 रुपये प्रति किलो तय की गयी है. वहीं राई/सरसों 25 रुपये प्रति किलो की दर से दिया जा रहा है. अधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं बीज पर 25 रुपये प्रति किलो का अनुदान दिया जा रहा है. प्राप्त सभी बीजों का वितरण प्रखंड के हलसी पंचायतों के किसानों के बीच पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है