अनुदान पर मसूर व चना के बीज का हो रहा वितरण

अनुदान पर मसूर व चना के बीज का हो रहा वितरण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 9:42 PM

लखीसराय. जिले के किसानों के बीच सभी कृषि प्रखंड कार्यालय में किसानों को चना व मसूर के बीज अनुदान की राशि पर दी जा रही है. सदर प्रखंड कृषि कार्यालय में मसूर व चना के बीज प्राप्त करने किसानों की भीड़ उमड़ती है. किसानों में महिला किसान का भी भीड़ देखी जा रही है. मसूर का बीज 27 रुपये 70 पैसे व चना के बीज 41 रुपये 28 पैसे प्रति किलो की दर से अनुदान की राशि पर मिल रहा है. बीज लेने के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिला किसान का अलग कतार एवं पुरुष किसान का अलग कतार में लगाकर बीज दिया जा रहा है. कृषि समन्वयक कृष्ण किशोर कुमार ने बताया सभी पंचायत के किसानों के बीच बीज का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रकबा के अनुसार किसानों को आठ, 16 व 24 किलो का पैकेट मुहैया कराया जा रहा है. कृषि समन्वयक ने बताया कि प्रति हेक्टेयर आठ किलो के दर से बीज दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है