लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सामग्री का वितरण

लखीसराय व सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव सामग्री का वितरण

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 4, 2025 9:26 PM

लखीसराय. जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को चुनाव सामग्री का वितरण शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के आर. लाल कॉलेज परिसर और लखीसराय विधानसभा क्षेत्र के खेल भवन में यह प्रक्रिया पूरी की गई. निर्वाची पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि मंगलवार को पार्टी मिलान के साथ-साथ निर्वाचन सामग्री का वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि बुधवार को सभी मतदान कर्मियों के बीच ईवीएम मशीनें बांटी जाएंगी और पुलिस बल की उपस्थिति में सभी दलों को वाहनों के माध्यम से उनके संबंधित मतदान केंद्रों पर भेजा जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता और सुरक्षा के साथ पूरी की जा रही है ताकि मतदान कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है