बेटी के जन्मदिन पर 250 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण

शहर के पचना रोड इलाके के समाजसेवी अभिषेक पटेल ने रविवार को अपने निवास स्थान धर्मात्मा कोठी में जरूरतमंदों के लिए राहत का हाथ बढ़ाया

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 14, 2025 5:53 PM

लखीसराय. शहर के पचना रोड इलाके के समाजसेवी अभिषेक पटेल ने रविवार को अपने निवास स्थान धर्मात्मा कोठी में जरूरतमंदों के लिए राहत का हाथ बढ़ाया. बढ़ती ठंड से जूझ रहे गरीब, असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने 250 गर्म कंबलों का वितरण किया. इस दौरान श्री पटेल ने सबसे पहले उपस्थित जरूरतमंदों को मिठाई खिलायी, जिसके बाद एक-एक कर सभी चिन्हित लोगों को कंबल प्रदान किया. बताया कि यह सेवा कार्य उनकी पुत्री केनिशा सोनी पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया गया है. उन्होंने कहा कि बेटी का जन्मदिन मनाने का सबसे बेहतर तरीका उन्हें लगा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा कर उनका आशीर्वाद लिया जाय. उन्होंने भावुक स्वर में कहा कि गरीबों की दुआ ही उनके परिवार की सबसे बड़ी पूंजी है. उन्होंने कहा कि यह पहल केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि इसे लगातार हर रविवार जारी रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के हर जरूरतमंद व्यक्ति को चिन्हित कर घर-घर जाकर कंबल वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही रात्रि के समय किऊल स्टेशन, लखीसराय और शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर जाकर फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कंबल के साथ-साथ भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा. लाभार्थियों ने अभिषेक पटेल के इस मानवीय प्रयास की मुक्तकंठ से सराहना की. मौके पर कामेश्वर मंडल सोनी पटेल सहित अन्य मौजूद थे. —————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है