बैठक में एजेंडों पर चर्चा व समस्याओं का निष्पादन
अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की अपराह्न आपूर्ति विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई
लखीसराय.
अनुमंडल कार्यालय सभागार में अनुमंडलाधिकारी प्रभाकर कुमार की अध्यक्षता में सोमवार की अपराह्न आपूर्ति विभाग से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई. बैठक में अनुमंडलाधिकारी के अलावा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी, समिति के सदस्य, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आपूर्ति निरीक्षक व सहायक गोदाम प्रबंधक आदि शामिल हुए. एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दो बार जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक होती है. पिछली बैठक मार्च 2025 में हुई थी. विधानसभा चुनाव की वजह से इसके बाद बैठक नहीं हो पायी थी. बैठक में सभी एजेंडे पर चर्चा हुई और समस्याओं का निष्पादन हुआ. बैठक में आपूर्ति विभाग की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. कितना नया राशन कार्ड बना इस संदर्भ में भी जानकारी ली गयी. बैठक में सदस्यों का जो भी शिकायत या सुझाव था उसे संज्ञान में लेकर इसका निष्पादन किया गया ताकि आपूर्ति विभाग में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
