लखीसराय विस के लिए 34 व सूर्यगढ़ा विस के लिए 31 राउंड में होगी मतगणना

दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता व पारदर्शिता के साथ करें

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 6:48 PM

दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता व पारदर्शिता के साथ करें अधिकारी : डीएम

लखीसराय. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मतगणना कार्य को पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मतगणना कार्य में जुड़े सभी पदाधिकारी व कर्मियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य 14 नवंबर 2025 को होने वाले मतगणना कार्य को सुव्यवस्थित, पारदर्शी व विवादरहित रूप से संपन्न कराना है. मतगणना लखीसराय के 34 व सूर्यगढ़ा विधानसभा के 31 राउंड तक चलेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना दिवस के दिन सभी पदाधिकारी एवं कर्मी प्रातः पांच बजे तक अपने-अपने निर्धारित कार्यस्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मतगणना का कार्य राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखीसराय स्थित मतगणना केंद्र में संपन्न होगा. इसके लिए कुल 14 टेबलों की व्यवस्था की गयी है, जहां 31 राउंड में मतगणना की जायेगी. प्रत्येक राउंड में मतों की गिनती ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यमों से की जायेगी. दोनों माध्यमों के परिणामों का मिलान कर अंतिम रूप से लॉक किया जायेगा, ताकि किसी प्रकार की त्रुटि या भ्रम की स्थिति उत्पन्न न हो. डीएम ने बताया कि फॉर्म सात सी पर सभी प्रत्याशियों के नाम अंकित रहेंगे, और सभी ईआरओ को निर्देश दिया गया है कि वे 31 राउंड की गिनती के लिए अलग-अलग फाइलें पूर्व से तैयार रखें, जिससे प्रक्रिया में कोई विलंब न हो. उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना के दौरान सावधानी, एकाग्रता और सतर्कता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि किसी भी छोटी त्रुटि से बड़ा विवाद उत्पन्न हो सकता है. उन्होंने सभी उपस्थित कर्मियों को यह भी निर्देश दिया कि मतगणना परिसर में केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे. किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या अनधिकृत वस्तु को मतगणना केंद्र में ले जाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. मतगणना केंद्र के चारों ओर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है, ताकि विधि-व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न न हो. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे मतगणना दिवस से पूर्व सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें. अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा, सतर्कता व पारदर्शिता के साथ करें. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है