डायट व बालिका विद्यापीठ परिसर को बनाया गया वाहन पार्किंग स्थल
डायट व बालिका विद्यापीठ परिसर को बनाया गया वाहन पार्किंग स्थल
आज शाम से मतगणना केंद्र के आसपास धारा 144 होगा प्रभावी
प्रतिनिधि, लखीसराय. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के तहत लखीसराय जिले में 14 नवंबर को राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान में मतगणना कार्य संपन्न होना है. मतगणना कार्य को पूर्णतः सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, लखीसराय द्वारा वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनायी गयी है.पार्किंग व्यवस्था
जिला प्रशासन के आदेशानुसार वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था डायट परिसर, लखीसराय में की गयी है. अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के वाहनों की पार्किंग बालिका विद्यापीठ लखीसराय में की जायेगी है. वहीं अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग भी डायट परिसर, लखीसराय में सुनिश्चित की गयी है. जबकि मीडिया कर्मियों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी डायट परिसर लखीसराय में की गयी है. मतगणना में संलग्न सभी कर्मी एवं मतगणना अभिकर्ता अपने वाहनों की पार्किंग स्वर्ण जयंती द्वार बिशनपुर पुल किऊल नदी मार्ग से होते हुए बालिका विद्यापीठ, विद्या भवन परिसर, लखीसराय में करेंगे.यातायात व्यवस्था व प्रतिबंध
मतगणना दिवस को मतगणना केंद्र एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में प्रशासनिक एवं मतगणना कार्य से जुड़े वाहनों के अलावा किसी भी अन्य वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. जबकि पिपरिया एवं रहुआ से लखीसराय विद्यापीठ चौक तक अन्य वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी. मुड़वरिया मोड़ से विद्यापीठ चौक की ओर जाने वाले वाहन केवल सुरजीचक-रामपुर मार्ग से होकर ही विद्यापीठ जा सकेंगे. वहीं अत्यावश्यक सेवाओं में अस्पताल, एंबुलेंस, पेयजल, डीजल-पेट्रोल आपूर्ति, राशन सामग्री एवं विद्युत मरम्मत वाहनों को निर्धारित मार्ग से परिचालन की अनुमति दी जायेगी.विशेष निर्देश
मतगणना केंद्र के आसपास के प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी भी वाहन का पार्किंग पाये जाने पर उसका तत्काल चालान किया जायेगा. यदि पुनः आधे घंटे बाद वही वाहन उसी स्थान पर पाया जाता है तो द्वितीय चालान भी काटा जायेगा. जिला प्रशासन द्वारा सभी नागरिकों, कर्मियों एवं प्रत्याशियों से अपेक्षा की जाती है कि वे निर्धारित मार्गों एवं पार्किंग नियमों का पालन करें, जिससे मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं व्यवस्थित वातावरण में संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
