विभागीय कार्य योजनाएं हो समयबद्ध व परिणाममुखी : डीएम

विभागीय कार्य योजनाएं हो समयबद्ध व परिणाममुखी : डीएम

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 2, 2025 6:14 PM

डीएम ने अपने कार्यालय कक्ष में की आंतरिक संसाधन समिति की बैठक

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में वाणिज्य कर विभाग, निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, खनन विभाग, सहकारिता विभाग, वन विभाग, मत्स्य विभाग, नगर परिषद लखीसराय व बड़हिया, माप-तौल विभाग, विद्युत विभाग तथा राजस्व विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में आंतरिक संसाधनों की प्राप्ति, उपयोग व लक्ष्य प्राप्ति की प्रगति की समीक्षा करना था. बैठक के दौरान डीएम मिश्र ने सभी विभागों से वार्षिक लक्ष्य, अब तक की उपलब्धि प्रतिशत, चालू माह के लक्ष्य तथा आगामी माह के लक्ष्य के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि विभागीय कार्य योजनाएं समयबद्ध व परिणाममुखी होनी चाहिए. ताकि जिले के राजस्व संग्रहण व संसाधन विकास को गति मिल सके. सभी विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में की गयी उपलब्धियों, चुनौतियों व आगामी कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला. डीएम ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन, राजस्व वृद्धि के नए अवसरों की पहचान व विभागीय समन्वय को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अगले माह के लिए तैयार की गयी कार्ययोजना व्यावहारिक एवं क्रियान्वयन योग्य हो. ताकि निर्धारित लक्ष्यों को समय पर प्राप्त किया जा सके. बैठक में विभागीय समन्वय को बढ़ाने, जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने तथा सभी विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में विभागीय समन्वय को बढ़ाने, जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देने तथा सभी विभागों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने पर भी विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता शशि कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है