लखीसराय में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, एक जवान जख्मी, वाहन भी क्षतिग्रस्त

लखीसराय में वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया है. इस दौरान एक जवान जख्मी हो गये है. वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2023 7:52 PM

लखीसराय. बिहार के लखीसराय टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम चौकी मुहल्ले में शनिवार की रात को अभियुक्त को पकड़ने गये पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. हमला में एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. वहीं पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. इस संबंध में टाउन थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत रंजन के बयान पर अभियुक्त एवं उनके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. इसके साथ ही पुलिस वारंटी को भी पकड़ कर थाना लाने में सफल हुई.

पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात 10 बजे नगर परिषद क्षेत्र संख्या एक स्थित अशोक धाम चौकी निवासी आदित्य सिंह के पुत्र न्यायालय के वारंटी वकील सिंह को पकड़ने के लिए टाउन थाना की पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत रंजन के नेतृत्व में पहुंची. जिसके बाद अभियुक्त वकील सिंह को अपने कब्जे में लेकर चलने लगे तो पुलिस पर रविंद्र सिंह की पुत्री पिंकी कुमारी, पुत्र निखिल कुमार के अलावे पप्पू सिंह के पुत्र मनखुश कुमार अभियुक्त वकील सिंह की पत्नी रविंद्र सिंह की पत्नी ने जानलेवा हमला कर दिया.

Also Read: जमुई के सोनो से क्रब खोदकर निकाला गया 12 दिनों से लापता अधेड़ का शव, जाने पूरा मामला
घटना की जांच में जुटी पुलिस

हमला में पुलिसकर्मी देवकांत मिश्रा घायल हो गये. देवकांत मिश्रा के सिर पर लाठी डंडे से जान मारने की नीयत से हमला किया गया. वहीं पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त करते हुए वाहन का शीशा भी तोड़ दिया गया. हालांकि पुलिस वकील सिंह को गिरफ्तार कर टाउन थाना लाने में सफल हुई. वहीं पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत रंजन के बयान पर 99/23 के तहत जानलेवा हमला समेत अन्य धारा लगाकर सभी पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसका इंवेस्टिगेशन ऑफिसर अनामिका कुमारी को बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version