आपसी विवाद में जानलेवा हमला, एक घायल
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ बाजार में आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया
पीरीबाजार.
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बबुआ बाजार में आपसी विवाद को लेकर एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसको लेकर बबुआ बाजार निवासी केदार साव के पुत्र नंदन कुमार ने पीरीबाजार थाना में आवेदन देकर बताया कि वे अनाज का व्यापारी हैं, किराये के मकान में रहते हैं. मकान के पास रखे हुए गिट्टी से उनका बच्चा खेल रहा था. इसी दौरान गिट्टी को लेकर ही विवाद हो गया. जिसमें गांव के ही तुलसी पंडित के पुत्र राजू पंडित, राजू पंडित के पुत्र सोनू कुमार व लक्ष्मण कुमार ने गाली-गलौज करते हुए लाठी डंटा से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान उनका सिर फट गया और शरीर में भी काफी चोटें आयी है. वे अचेत होकर गिर गये, जिसके बाद आसपास के लोग उन्हें उठा के ले गये. मारपीट के दौरान उनके पास से पांच हजार रुपये नगद और सोने की चेन भी छीन ली गयी. इससे पहले भी राजू पंडित का आपराधिक इतिहास रहा है. बता दें कि पीरीबाजार में लगातार दिन प्रतिदिन घटनाएं बढ़ती जा रही है. महज तीन दिन में दो घटनाएं हो चुकी है. वहीं मामले को लेकर थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने बताया कि अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
