नीट यूजी की परीक्षा की तैयारी पर डीसी ने की बैठक

जिले में आगामी चार मई को नीट यूजी परीक्षा (नीट यूजी ) शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | April 25, 2025 8:41 PM

लातेहार. जिले में आगामी चार मई को नीट यूजी परीक्षा (नीट यूजी ) शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीसी ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेवारी है. औचक निरीक्षण के दौरान कदाचार करते परीक्षार्थी पाये गये, तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों का अनुपालन करेंगें. उपायुक्त ने सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरा व मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की व्यवस्था, कमरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, शौचालय व अन्य सुविधाएं सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को अपने-अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है. नीट यूजी की परीक्षा चार मई को जिले के केंद्रीय विद्यालय में अपराह्न 2:05 से 5:00 बजे तक होगी. मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार अजय कुमार रजक, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रिंस कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक गौतम कुमार साहू एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है