बाइक की ठोकर से साइकिल सवार हुआ जख्मी

बाइक की ठोकर से साइकिल सवार हुआ जख्मी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 13, 2025 9:13 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के हिरदनबीघा निवासी सुजीत कुमार गुरुवार की सुबह बड़हिया बाजार स्थित अपने दुकान खोलने के लिए साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान विमल सिंह लाइन होटल के समीप एक अज्ञात बाइक सवार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी. दुर्घटना में सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सीटी स्कैन के लिए लखीसराय रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है