बैठक में परिवार नियोजन कार्यक्रम पर की गयी विस्तृत चर्चा
सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग व जीविका की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया.
सीएस ने की स्वास्थ्य विभाग व जीविका की समन्वय बैठक
लखीसराय. सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति डॉ बीपी सिन्हा की अध्यक्षता में परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग व जीविका की समन्वय बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें जिला से डीपीएम, डीएस, डीसीएम, एमएम जीविका के साथ साथ प्रखंड से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम, बीएम व ईए, एफपी काउंसेलर, पीएमआई, पीएसआई आदि उपस्थित थे. बैठक में सीएम ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विगत 27 जून से 10 जुलाई 2025 तक आशा और सीएम जीविका के द्वारा घर-घर जाकर योग्य दंपत्ति का लाइन लिस्टिंग किया जा रहा है. जिसके बाद 11 से 31 जुलाई तक सभी इच्छुक लाभार्थी को सेवा उपलब्ध कराया जायेगा. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-025 के उपलब्धि एवं एफपीएलएमआइएस के अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक कुल इंडेंट के बारे में चर्चा की गयी. जिसमें लखीसराय महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी उपलब्धि वित्तीय वर्ष 2023-24 से वित्तीय वर्ष 2024-25 में कम था. बाकी सभी सर्विस पीपीआईयूसीडी, आइयूसीडी, अंतरा, माला एन, छाया की उपलब्धि बढ़ी है. बैठक में परिवार नियोजन पखवारा को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु प्लान के बारे में चर्चा किया गया. आगामी 11 जुलाई को सभी सीएचसी/पीएचसी/आरएच/डीएच स्वास्थ्य मेला, मीडिया ब्रीफिंग का आयोजन किया जाना है एवं सभी प्रखंड में अंतर विभागीय बैठक 10 जुलाई को किया जाना है. पखवारा के दौरान सभी प्रखंड के साथ एफडीएस प्लान पर चर्चा किया गया तथा यह सुनिश्चित किया गया कि महिला बंध्याकरण/पुरुष नसबंदी का सर्विस रोस्टर के आधार पर उपलब्ध करायी जाय, जो प्रत्येक सप्ताह में प्रखंड पर दो दिन निर्धारित किया गया है और जिला में प्रतिदिन सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस कार्य के लिए सभी आशा और जीविका की सीएम द्वारा काउंसलिंग करते हुए जागरूक कर नजदीकी स्वास्थ्य संस्थान पर सुविधा दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
