बीज लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

बीज लेने के लिए उमड़ी किसानों की भीड़

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 18, 2025 11:05 PM

आज महेशलेटा, भलुई व लाखोचक पंचायत के कृषकों के बीच किया जायेगा बीज वितरण

चानन. किसान भवन में कृषकों के बीच खेती को लेकर बीज का वितरण किया जा रहा है. मंगलवार को भारी संख्या में बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ी. किसान को गेंहू, मसूर, मटर का बीज वितरण किया. एक काउंटर रहने के कारण भीड़ लगी रही. प्रखंड कृषि पदाधिकारी योगेश कुमार ने बताया कि जिस पंचायत का वितरण नहीं था, उस पंचायत के भी किसान पहुंच गये. बताया गया कि 400 क्विंटल गेहूं, 140 क्विंटल चना का बीज वितरण किया, जबकि मसूर व मटर का बीज खत्म हो गया है. बीएओ ने बताया कि 19 को महेशलेटा, भलुई एवं लाखोचक किसानों के बीच वितरण किया जायेगा. 21 को इटौन, कुंदर व मलिया पंचायत के किसानों का के बीच वितरण किया जायेगा. 21 को गोहरी, खुटुकपार पंचायत का वितरण होगा. जबकि 22 को जानकीडीह व संग्रामपुर पंचायत के किसानों का बीच वितरण किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है