राजनीतिक दलों को उपलब्ध करायी कोसी स्नातक निर्वाचन सूची की प्रति
लखीसराय संग्रहालय स्थित सभा कक्ष में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी
कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों को ले डीएम ने की समीक्षा बैठक
लखीसराय. लखीसराय संग्रहालय स्थित सभा कक्ष में कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में की गयी. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोसी स्नातक निर्वाचन सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन की प्रति सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्वाचन सूची लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मूल आधार है, अतः सभी राजनीतिक दलों से प्राप्त सुझावों व आपत्तियों का विधिसम्मत समाधान समयबद्ध रूप से किया जायेगा. उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने स्तर से निर्वाचन सूची का सूक्ष्म अध्ययन कर आवश्यकतानुसार सुधार के लिए उचित अभिलेखों के साथ सुझाव जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करायें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री मिश्र ने स्पष्ट रूप से बताया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन कराया जायेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, भ्रामक सूचना, अनधिकृत प्रचार, धन-बल या दवाब-युक्त आचरण को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल व उनके कार्यकर्ता लोकतांत्रिक गरिमा बनाये रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्व पूर्ण किया जाय तथा किसी प्रकार की लापरवाही पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. बैठक के अंत में सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं प्रतिनिधियों ने निर्वाचन सूची के ड्राफ्ट पब्लिकेशन को सकारात्मक पहल बताते हुए इसके अध्ययन व आवश्यक सुझाव शीघ्र उपलब्ध कराने की बात भी कही. मौके पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
