मंदिरों का संरक्षण धरोहर का सम्मान ही नहीं, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा है देना: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय जिले के महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, विकास, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन एवं विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 11, 2025 6:01 PM

ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, विकास, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा को लेकर डीएम ने की बैठक

जिले के प्रमुख मंदिरों के परिसर में सुरक्षा, साफ-सफाई, तीर्थ यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, पर्यटन संभावनाओं पर बैठक में हुई चर्चा

लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में लखीसराय जिले के महत्वपूर्ण एवं ऐतिहासिक मंदिरों के संरक्षण, विकास, सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण तथा प्रशासनिक व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए मंदिर प्रबंधन एवं विकास समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रमुख मंदिरों के परिसर में सुरक्षा, साफ-सफाई, तीर्थ यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं के विस्तार, पर्यटन संभावनाओं के संवर्द्धन तथा आवश्यक मरम्मत कार्यों के प्रभावी निष्पादन पर विस्तृत विचार-विमर्श करना था. बैठक के दौरान डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में स्थित ऐतिहासिक मंदिरों का संरक्षण केवल सांस्कृतिक धरोहर का सम्मान ही नहीं, बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम भी है. डीएम द्वारा मंदिर ट्रस्ट/समिति के सचिव एवं अन्य सदस्यों से मंदिर के समग्र विकास, श्रद्धालुओं/पर्यटकों के लिए सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा परिसर में आवश्यक सौंदर्यीकरण कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए सुझाव आमंत्रित किया गया. बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने मंदिर विकास से संबंधित आवश्यक बिंदुओं पर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये. सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, शौचालय निर्माण, पार्किंग स्थल के सुचारू प्रबंधन, सूचना पट्टों की स्थापना तथा सीसीटीवी कैमरा लगाने संबंधी विभिन्न सुझाव प्रस्तुत किये गये. डीएम ने सभी बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किये. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सौहार्दपूर्ण वातावरण प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि मंदिरों से जुड़े सभी विकासात्मक कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाएं तथा नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित हो. बैठक का समापन इस आशा के साथ हुआ कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन समिति के संयुक्त सहयोग से लखीसराय जिले के ऐतिहासिक मंदिरों को बेहतर सुविधाओं से सुसज्जित कर धार्मिक पर्यटन को नयी दिशा प्रदान की जायेगी. मौके पर अपर समाहर्ता नीरज कुमार, वरीय उपसमाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी पर्यटन शशि कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी मृणाल रंजन, नजारत उप समाहर्ता प्राची कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं संबंधित समिति सदस्य उपस्थित रहे.

——————————————————————————————————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है