जैतपुर में कई योजना में अनियमितता की शिकायत

जैतपुर में कई योजना में अनियमितता की शिकायत

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 12:34 PM

बड़हिया. प्रखंड के जैतपुर में योजना में किये गये अनियमित को लेकर बड़हिया प्रखंड प्रमुख इंदू देवी ने बड़हिया बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत करते हुए योजना का स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई करने की मांग की है. दिये आवेदन में इंदु देवी ने कहा है कि जैतपुर के वार्ड नंबर 10 में कई योजना में अनियमितता की शिकायत आ रही है. कार्य पूर्ण नहीं होने के बावजूद राशि का भुगतान किया जा चुका है. योजना डॉक्टर अनिल के घर से चंद्र देव सिंह घर तक पीसीसी एवं नाला का मरम्मती निर्माण कार्य प्राक्कलित राशि चार लाख सात हजार 800 रुपये में तीन लाख 57 हजार 500 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया गया है. वहीं सुनील सिंह घर से चंद्रदेव सिंह घर तक पीसीसी निर्माण कार्य प्रकरण राशि चार लाख 32 हजार 800 में चार लाख तीन हजार 830 रुपये का भुगतान कर दिया गया है. जिसे जांच कर कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version