ट्रक से बैटरी की चोरी की थाने में की शिकायत

ट्रक से बैटरी की चोरी की थाने में की शिकायत

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 16, 2025 9:57 PM

बड़हिया. क्षेत्र के प्रतापपुर में ट्रक से बैटरी चोरी की घटना सामने आयी है. प्रतापपुर निवासी विजय कुमार सिंह ने बड़हिया थाना में आवेदन देकर अपने ट्रक से बैटरी चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित के अनुसार उनका ट्रक (नंबर डब्ल्यूबी 41 एन-0039) एनएच-80 पर प्रतापपुर अस्पताल के पास खड़ी थी. 15 नवंबर की सुबह करीब आठ बजे वह ट्रक के पास पहुंचे तो देखा कि बैटरी गायब थी. आसपास खोजबीन करने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से चोरी हुई बैटरी की शीघ्र बरामदगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. प्रतापपुर में लगातार चोरी की घटनाओं ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 14 नवंबर की देर रात एनएच-80 किनारे खड़े विजय कुमार सिंह और धीरज कुमार सिंह के ट्रक से अज्ञात चोरों ने चार बैटरी चुरा ली. इसके अलावा एक सप्ताह पूर्व राजेश कुमार सिंह के टेंट हाउस के आगे रखे जनरेटर सेट की चोरी हुई थी. एक माह पूर्व रामाज्ञा सिंह के घर के बाहर से ई-रिक्शा चोरी हुआ था, जबकि तीन माह पहले प्रकाश रजक के घर के आगे से दो ई-रिक्शा चोरी कर लिए गये थे. लगातार बढ़ती घटनाओं से स्थानीय लोगों में दहशत है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रज भूषण सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है और पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन किया जायेगा और दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है