आर्थिक समृद्धि के प्रतीक हैं सिक्के: पीयूष झा

पीएम श्री उच्च विद्यालय तेतरहाट व उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनगढ़ में समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख धरोहर क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता व प्राचीन व स्मारक सिक्कों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 24, 2025 6:17 PM

विश्व धरोहर सप्ताह के तहत लगी स्मारक सिक्कों की प्रदर्शनी

लखीसराय.

विश्व धरोहर सप्ताह के छठे दिन सोमवार को जिले के रामगढ़ चौक प्रखंड के पीएम श्री उच्च विद्यालय तेतरहाट व उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनगढ़ में समन्वयक शिक्षक पीयूष कुमार झा की देखरेख धरोहर क्विज, पेंटिंग प्रतियोगिता व प्राचीन व स्मारक सिक्कों की प्रदर्शनी आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन नोनगढ़ पंचायत की मुखिया जुली देवी ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने महारानी विक्टोरिया, जॉर्ज पंचम, एडवर्ड सप्तम, एडवर्ड पंचम, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, मोतीलाल नेहरू, मदर टेरेसा, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, बीजू पटनायक, पीसी महालनोविस, वैष्णो देवी, इंदिरा गांधी, संत अल्फोंसा, रवींद्रनाथ टैगोर, मौलाना अबुल कलाम आजाद के स्मारक सिक्कों को देखा. छात्र-छात्राओं ने एक पैसे से लेकर 20 रुपये तक के विभिन्न प्रकार के सिक्कों को देखकर काफी आश्चर्यचकित हुए. नोडल शिक्षक पीयूष कुमार झा ने कहा कि सिक्के देश की आर्थिक व सांस्कृतिक समृद्धि के प्रतीक हैं. वर्तमान में प्रचलित नोट पर भी लाल किला, सांची का स्तूप, रानी की वाव, हंपी, एलोरा गुफाएं, कोणार्क चक्र आदि का अंकन किया गया है. हमें अपने धरोहरों का संरक्षण व संवर्धन करना चाहिए. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित थे. वहीं पीएम श्री उच्च विद्यालय नेतरहाट में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजाराम यादव की देखरेख में धरोहर क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें 68 छात्र-छात्राएं शामिल हुए. क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को नोडल शिक्षक ने मेडल व कलम देकर सम्मानित किया. धरोहर सप्ताह के कार्यक्रम से छात्रों एवं बुद्धिजीवियों में काफी हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है