स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काली स्थान आदर्श लक्ष्मीपुर में गुरुवार को प्रधान शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार द्वारा अपनी निजी खर्च से कक्षा एक के 20 छात्र-छात्राओं के बीच नीले स्वेटर का वितरण किया गया
प्रधान शिक्षक ने अपने खर्च से किया बच्चों के बीच किया स्वेटर का वितरण
बड़हिया. प्रखंड के लक्ष्मीपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय काली स्थान आदर्श लक्ष्मीपुर में गुरुवार को प्रधान शिक्षक सह प्रतिभा चयन एकता मंच बड़हिया लखीसराय के मुख्य परीक्षा नियंत्रक श्रवण कुमार द्वारा अपनी निजी खर्च से कक्षा एक के 20 छात्र-छात्राओं के बीच नीले स्वेटर का वितरण किया गया. स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये. प्रधान शिक्षक से स्वेटर पाकर छात्र काफी प्रसन्न दिखे. इस संबंध में प्रधान शिक्षक श्रवण कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में छात्र-छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने तथा पोशाक में एकरूपता लाने के लिए प्रथम कक्षा के छात्रों को स्वेटर दिया गया है. प्रत्येक वर्ष कक्षा एक के छात्र-छात्राओं को उनके द्वारा स्वेटर देने की योजना है, ताकि छात्रों के चेहरे पर मुस्कान दिखे. इस अवसर पर शिक्षिका रीता कुमारी, जूली कुमारी, फरहान आदि उपस्थित थे. विद्यालय प्रधान की इस अनूठी पहल से छात्रों एवं ग्रामीणों में काफी हर्ष है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
