स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट में बच्चों ने दिखाया दम

नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 17, 2025 5:37 PM

स्पोर्ट्स मीट में ग्रुप बी का रहा दबदबा

सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के गौरी शंकर रोड स्थित संत मेरी इंग्लिश स्कूल में आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दूसरे दिन कई खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ. इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया. जूनियर बॉयज लोंग जंप प्रतियोगिता में संजीव कुमार का पुत्र कक्षा सात का छात्र रेड हाउस के प्रियांशु कुमार ने बाजी मारी. सीनियर गर्ल्स लॉन्ग जंप प्रतियोगिता में अजय कुमार की पुत्री ने कक्षा 9वीं की छात्रा ग्रीन हाउस की रिसिका भारती पहले स्थान पर रही. सीनियर बॉयज लोंग जंप प्रतियोगिता में देवेंद्र कुमार के पुत्र कक्षा नौ ए के छात्र व्हाइट हाउस के आदित्य राज पहले स्थान पर रहे. जूनियर बॉयज हाई जंप प्रतियोगिता में वीरेंद्र कुमार कुशवाहा के पुत्र कक्षा सात बी के छात्र ग्रीन हाउस के विशाल कुमार पहले स्थान पर रहे. शॉट पुट सिनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में राकेश कुमार की पुत्री कक्षा दस बी की छात्रा व्हाइट हाउस की सुहानी कुमारी ने बाजी मारी. डिस थ्रो सीनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में भी राकेश कुमार की पुत्री कक्षा 10 बी की व्हाइट हाउस की छात्रा सुहानी कुमारी पहले स्थान पर रही. शॉट पुट जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में विनोद कुमार के पुत्र कक्षा सात ए के छात्र ब्लू हाउस के आयुष कुमार पहले स्थान पर रहे. शॉट पुट जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में छोटेलाल यादव की पुत्री कक्षा सात ए की छात्र रेड हाउस की अंजलि पहले स्थान पर रही. सीनियर बॉयज शॉट पुट प्रतियोगिता में मनोज कुमार के पुत्र कक्षा आठ बी के छात्र ब्लू हाउस के सुधांशु रंजन पहले स्थान पर रहे. बनी रेस सब जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में कक्षा चार ए के छात्र आयुष कुमार पहले स्थान पर रहे. बनी देश सब जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में कक्षा चार ए की छात्रा ग्रीन हाउस की आकृति श्री पहले स्थान पर रही. 400 मी सीनियर बॉयज प्रतियोगिता में ब्लू हाउस के कक्षा बी के छात्र जयंत कुमार ने बाजी मारी. बॉल पिकअप रेस सब जूनियर गर्ल्स प्रतियोगिता में नारायण भारती की पुत्री कक्षा 4 एकी छात्रा रेड हाउस की आराध्य आनंद पहले स्थान पर रही. बॉल पिकअप रेस सब जूनियर बॉयज प्रतियोगिता में शिव बालक कुमार के पुत्र कक्षा 4 ए का छात्र व्हाइट हाउस के आयुष कुमार पहले स्थान पर रहे. 50 मी सब जूनियर गर्ल्स दौड़ प्रतियोगिता में अमन कुमार की पुत्री कक्षा 3 ए की छात्रा व्हाइट हाउस की अदिति सिंह पहले स्थान पर रही. 50 मी सब जूनियर बॉयज दौड़ प्रतियोगिता में मिथुन कुमार के पुत्र कक्षा 4 के छात्र रेड हाउस के रवीश कुमार ने बाजी मारी. 800 मी सीनियर बॉयज दौड़ प्रतियोगिता में पवन कुमार के पुत्र कक्षा 9 बी के छात्र ब्लू हाउस के निखिल कुमार पहले स्थान पर रहे. 200 मीटर जूनियर गर्ल्स दौड़ प्रतियोगिता में मंटू पंडित की पुत्री कक्षा 7 बी की छात्रा ग्रीन हाउस की त्रिशा भारती पहले स्थान पर रही. सीनियर बॉयज डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में मनोज कुमार के पुत्र कक्षा 8 बी के छात्र ब्लू हाउस के सुधांशु रंजन पहले स्थान पर रहे.

————————————————————————————————————————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है