बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो वैज्ञानिक बनेंगे, देश का करेंगे कल्याण : डॉ सिन्हा

बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो वैज्ञानिक बनेंगे, देश का करेंगे कल्याण : डॉ सिन्हा

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | December 9, 2025 10:53 PM

महिला विद्या मंदिर में 53 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन

महिला विद्या मंदिर में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्श किया प्रस्तुत

लखीसराय. साइंस फॉर सोसाइटी बिहार शाखा पटना के तत्वावधान में मंगलवार को जिला शाखा लखीसराय द्वारा मंगलवार को शहर के पुरानी बाजार स्थित महिला विद्या मंदिर में 53वीं बाल विज्ञान कांग्रेस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. समिति के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में और जिला समन्वयक अरविंद कुमार भारती की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम का संचालन शैक्षिक कोऑर्डिनेटर प्रो मनोरंजन कुमार ने किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रसिद्ध चिकित्सक सह अशोक धाम मंदिर के ट्रस्टी डॉ प्रवीण कुमार सिन्हा, बालिका विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रो मनोरंजन कुमार, समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, जिला समन्वयक अरविंद कुमार भारती, कार्यक्रम के निर्णायक प्रियम कुमारी, समिति के उपाध्यक्ष सह उच्च विद्यालय रामपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, जिला प्रभारी किसान समिति पतंजलि आनंदी मंडल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. उद्घाटन के उपरांत अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ सिन्हा ने कहा कि आज के यही बच्चे हमारे भविष्य हैं, जो वैज्ञानिक बनेंगे व देश का कल्याण करेंगे. उनकी शुभकामनाएं हैं. जहां कहीं भी कोई जरूरत हो तो उन्हें समिति के पदाधिकारी जरूर याद करें. वहीं विशिष्ट बीइओ पदाधिकारी लखीसराय एजाज आलम ने सभी बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया एवं आशीर्वाद दिया कि वे अच्छी तैयारी करें, जिससे उनका चयन राज्य और देश स्तर पर हो. वहीं बालिका विद्यापीठ के पूर्व प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि साइंस फॉर सोसाइटी एक माध्यम है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास का एक बहुत बड़ा साधन बनती है. इसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं और देश स्तर तक अपनी प्रतिभा का झंडा गाड़ते हैं. शैक्षिक कोऑर्डिनेटर प्रो. मनोरंजन कुमार ने सभी बच्चों को आवाह्न किया कि सभी बच्चे अपने-अपने अभिभावकों से, शिक्षकों से, बड़े भाई बहन से, माता-पिता से कुछ ना कुछ जरूर पूछा करें, ताकि उनमें इनोवेशन का आईडिया डेवलप हो सके. अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया एवं बताया कि हमारे जिला से बच्चे राष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुए हैं आप भी मेहनत कीजिए. जिला कोऑर्डिनेटर श्री भारती ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में लगभग 25 विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक भाग लिए और अपने प्रदर्श के माध्यम से अपनी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नये-नये इनोवेशन का प्रदर्शन किया. यह बच्चे चयनित होकर के 13-14 दिसंबर 25 को आयोजित बांका के कार्यक्रम में भाग लेंगे. जहां चयनित होने के बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कार्यक्रम में कुमार गौरव, छाया रानी, विकास कुमार, लक्ष्मी नारायण कृष्णा, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, विभा देवी आदि की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है