बाल विवाह शिक्षा, स्वास्थ्य व पूरे जीवन को कर देता बर्बाद: वंदना पांडेय
खेलो इंडिया सेंटर लखीसराय में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानूनी रूप से है जुर्म: वंदना पांडेय
बाल विवाह रोकथाम को लेकर दिलायी गयी सामूहिक रूप से शपथ
लखीसराय. खेलो इंडिया सेंटर लखीसराय में बालिका कबड्डी खिलाड़ियों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत चल रहे सौ दिवसीय कार्यक्रम के तहत यह आयोजन किया गया. मौके पर आईसीडीएस की जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह मिशन शक्ति की नोडल पदाधिकारी वंदना पांडेय ने संबोधित करते हुए सभी बालिका खिलाड़ियों को बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और कानूनी रूप से जुर्म भी. जो बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बचपन को ही नहीं बल्कि पूरे जीवन को प्रभावित करता है. जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं की जा सकती है. इसलिए बाल विवाह का विरोध करें एवं इसकी शिकायत चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 या फिर महिला हेल्पलाइन टॉल फ्री नंबर 181 पर दर्ज करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेल के क्षेत्र में अपने माता-पिता और जिला का नाम रोशन करें. वहीं इस दौरान बालिका खिलाड़ी के द्वारा ट्रैक सूट, मैट जूता की मांग किया गया. इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को बाल विवाह रोकथाम को लेकर सामूहिक रूप से शपथ दिलाया गया. मौके पर पैक्स अध्यक्ष शोभा देवी, हब के जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार, केंद्र प्रशासक पूनम कुमारी, लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, कबड्डी प्रशिक्षक राज कुमार सहनी, कोच आंशिक शांडिल्य, जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद यादव, संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अनय कुमार सहित दर्जनों बालिका कबड्डी खिलाड़ी एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे.——————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
