दूसरे दिन भी आरपीएफ किऊल द्वारा की गयी चेकिंग

दूसरे दिन भी आरपीएफ किऊल द्वारा की गयी चेकिंग

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 12, 2025 9:47 PM

लखीसराय. दिल्ली में बम ब्लास्ट को लेकर आरपीएफ किऊल के अधिकारी व पुलिस बल द्वारा दूसरे दिन भी लोगों के समान की जांच पड़ताल की गयी. दिल्ली बम ब्लास्ट के तीसरे दिन भी किऊल आरपीएफ पूरी तरह से चौंकन्ना नजर आ रहे है. प्रत्येक संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं. आरपीएफ निरीक्षक सह प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दूर जाने वाली एवं भीड़ वाली ट्रेनों का जांच पड़ताल की जा रही है. रात्रि को प्लेटफॉर्म पर गश्ती लगातार की जा रही है. संदिग्ध अवस्था में पड़ा समान को बारीकी से चेकिंग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखी जा रही है. वही सीसीटीवी कैमरा पर 24 घंटे सभी प्लेटफॉर्म की चेकिंग हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है