इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की मनी जयंती

इंदिरा गांधी व रानी लक्ष्मीबाई की मनी जयंती

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 19, 2025 6:13 PM

बड़हिया. पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय खुटहा में बुधवार को देश की दो महान महिलाओं महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 108वीं जयंती व रानी लक्ष्मीबाई की 197वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता व संचालन वरीय शिक्षक डॉ मनोज कुमार चौधरी ने किया. जांच परीक्षा के मध्यांतर में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ कक्षा 10वीं व 12वीं के करीब 400 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण के बाद संबोधित करते हुए डॉ चौधरी ने इंदिरा गांधी के नेतृत्व, हरित क्रांति, बैंकों के राष्ट्रीयकरण, 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम व पोखरण परमाणु परीक्षण जैसी उपलब्धियों को भारत के सशक्त भविष्य की आधारशिला बताया. साथ ही उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के साहस, त्याग व राष्ट्रभक्ति को नारी शक्ति का अमर प्रतीक बताया. कार्यक्रम में शिक्षकों में प्रशांत कुमार सिन्हा, विजेंद्र कुमार, धीरेंद्र कुमार, बेलाल अहमद, रतन कुमार, विकास कुमार, बुलबुल कुमार, प्रेम कुमार, सत्यम कुमार, कुमारी ज्योति और खुशबू कुमारी सहित विद्यालय परिचारी कृष्णदेव मांझी और नाइट गार्ड पप्पू कुमार भी उपस्थित रहे. समारोह के अंत में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रनिर्माण, नारी सशक्तिकरण और अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है