विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
एनडीए ने की तीन जनसभा तो कांग्रेस व जनसुराज ने किया रोड शो लखीसराय. आगामी छह नवंबर को लखीसराय के दो सीटों 167 सूर्यगढ़ा एवं 168 लखीसराय विधानसभा में मतदान होना है. जिसके लिए मंगलवार की शाम को प्रचार प्रसार थम गया है. वहीं प्रचार प्रसार समाप्त होने से पूर्व मंगलवार की सुबह से ही एनडीए व महागठबंधन सहित अन्य दलों के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत को झोंक दिया. जहां एनडीए की ओर से हलसी में दो तथा बड़हिया में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया, वहीं लखीसराय विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने राजद एमएलसी अजय कुमार सिंह व राजद के पूर्व विधायक फुलेना सिंह सहित हजारीबाग की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद व महागठबंधन के दलों के अन्य सदस्यों के साथ बड़हिया से लेकर पूरे विधानसभा क्षेत्र में रोड शो किया. इस दौरान बड़हिया में पैदल तो लखीसराय में खुली जीप में अपने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ रोड शो कर जनता से वोट मांगे. जबकि जनसुराज के प्रत्याशी सूरज कुमार ने भी खुली जीप से रोड शो कर वोट मांगे. इस दौरान प्रत्याशी के गाड़ी के आगे बाइक पर सवार उनके समर्थक चल रहे थे तो पीछे चार चक्का वाहनों में भी लोग चल रहे थे. उधर, सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी प्रेम सागर चौधरी ने भी खुली जीप में राजद नेता अशोक महतो, सुनील कुमार के साथ अपने विधानसभा क्षेत्रों में रोड शो कर राजद की सरकार बनाने को लेकर वोट मांगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
