आज तक होगा विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार

आजतक होगा विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार

By Rajeev Murarai Sinha Sinha | November 3, 2025 9:36 PM

गुरुवार को होगा मतदान, आज से चुनाव सामग्री का होगा वितरण

लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए चुनाव प्रचार बुधवार से थम जायेगा. इसके साथ ही मतदान की तैयारियां तेजी से अंतिम चरण में प्रवेश कर रही हैं. बुधवार से पोलिंग एजेंटों के लिए बूथ निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान प्रत्याशी अपने पोलिंग एजेंटों को वोटर लिस्ट, वोटर पर्ची व अन्य जरूरी सामग्री प्रदान करेंगे, ताकि वे अपने-अपने बूथों पर ठीक से काम कर सकें. चुनाव का मतदान छह नवंबर को होगा. इसके लिए चुनाव सामग्री का वितरण भी बुधवार से शुरू हो जायेगा. लखीसराय विधानसभा के चुनाव सामग्री का वितरण गांधी मैदान स्थित खेल भवन से किया जायेगा, वहीं सूर्यगढ़ा विधानसभा के लिए सामग्री का वितरण आरलाल कॉलेज से होगा. चुनाव से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. इसके अलावा, लखीसराय व बड़हिया के कार्यालय कर्मियों को सूर्यगढ़ा विधानसभा चुनाव के लिए व सूर्यगढ़ा तथा चानन के कार्यालय कर्मियों को लखीसराय विधानसभा चुनाव में तैनात किया गया है. सभी कार्यालय कर्मियों को बुधवार शाम तक अपने-अपने बूथ पर तैनाती के लिए निर्देशित किया गया है. चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए पारा मिलिट्री व बिहार पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है. चुनाव की इन तैयारियों के कारण बुधवार से सभी कार्यालयों में सूनापन रहेगा, जिससे आम जनता के कार्य में चार दिनों तक ठहराव रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है