मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार वाहन रवाना
मतदाता जागरूकता के लिए प्रचार वाहन रवाना
लखीसराय. समाहरणालय परिसर से बिहार विधान सभा निर्वाचन-2025 में मतदाता जागरूकता को सुदृढ़ बनाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में विशेष प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर जिले के वरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में मतदाता जागरूकता की इस महत्वपूर्ण पहल को औपचारिक रूप से लांच किया गया. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के आलोक में आगामी छह नवंबर, 2025 को होने वाले मतदान में शत-प्रतिशत, निर्भीक, स्वतंत्र, भयमुक्त एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह जागरूकता वाहन जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख स्थानों, ग्रामीण टोले-टोलों, दुर्गम एवं रिमोट इलाकों तक भ्रमण करेगा. इस वाहन के माध्यम से नागरिकों में लोकतंत्र में मतदान के महत्व की जानकारी, स्लोगन, प्रेरक सामग्री तथा तथ्यात्मक दस्तावेजों के जरिये प्रेरणात्मक अपील की जायेगी, जिससे आम मतदाता मतदान दिवस को अपने अधिकार, कर्तव्य एवं राष्ट्रीय जिम्मेदारी के रूप में देखें. जिला प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि लोकतंत्र में मतदान का अधिकार केवल वोट डालने की क्रिया नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सक्रिय भागीदारी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदाता के मन में किसी प्रकार के संकोच, भय, लोभ, दबाव, ईर्ष्या या पक्षपात की भावना न रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान को जमीनी स्तर तक प्रभावी व भरोसेपूर्ण तरीके से संचालित किया जाय. मतदाताओं को सुरक्षा व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया, वीवीपैट-ईवीएम की पारदर्शिता तथा निष्पक्षता से अवगत कराते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया जायेगा कि प्रशासन पूरी तरह तत्पर, प्रतिबद्ध व संकल्पित है. मतदाता जागरूकता वाहन इस अभियान के दौरान यह भी सुनिश्चित करेगा कि सभी वर्ग, सभी समुदाय, प्रथम मतदानकर्ता युवा, दिव्यांगजन, महिला मतदाता, वरिष्ठ नागरिक प्रत्येक मतदाता को यह विश्वास प्राप्त हो कि उनका वोट मूल्यवान है, निर्णायक है और लोकतंत्र को मजबूत करता है. जिला प्रशासन सभी मतदाताओं से अपील करता है कि छह नवंबर को होने वाले मतदान दिवस को लोकतंत्र के महापर्व के रूप में मानते हुए मतदान केंद्र पर अवश्य पहुंचें और अपना मत देकर लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन करें. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, निर्वाची पदाधिकारी 167 सूर्यगढ़ा सह भूमि सुधार उप समाहर्ता राहुल कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी पम्मी रानी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग पदाधिकारी वंदना पांडे, मीडिया कोषांग पदाधिकारी रवि कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
