यातायात सुधारने को ले शहरअतिक्रमण के खिलाफ चला अभियान
अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या से होती रहती है परेशानी
डीएम एसपी के नेतृत्व में शहर के रेलवे पुल के पास से पंजाबी मुहल्ला तक हटाया गया अतिक्रमण
डीएम व एसपी ने दुकानदारों को दी चेतावनी, कई जगहों पर अतिक्रमण कर रखे गये सामानों को किया जब्त
अतिक्रमण की वजह से जाम की समस्या से होती रहती है परेशानी
अभियान के दौरान कई दुकानदारों ने भी दुकान बंद कर किया सहयोग
फोटो संख्या 16- अतिक्रमण कर रखे दुकानदारों को समझाते डीएम मिथिलेश मिश्र व एसपी अजय कुमार
फोटो संख्या 17- फुटपाथ पर रखे सामग्री को उठाकर ट्रैक्टर पर लोड करते नप कर्मीफोटो संख्या 18- अभियान के दौरान लगी लोगों की भीड़
प्रतिनिधि, लखीसराय. शहर में जाम की समस्या को देखते हुए डीएम मिथिलेश मिश्र एवं एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को शहर के नया बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. बता दें कि शहर के रेलवे पुल से लेकर नया बाजार के लगभग बैंक मोड़ तक अतिक्रमणकारियों के द्वारा मुख्य सड़क तक को अपने कब्जे में ले लिये जाने की वजह से पथ-वे तो छोड़ मुख्य सड़क पर से चलना दुश्वार हो गया था. अतिक्रमण की वजह से शहर को जाम की समस्या से जूझना पड़ता था. जिसे लेकर जिला प्रशासन व नगर प्रशासन के द्वारा विगत कई महीनों से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी व नोटिस दिया जा रहा था. चुनाव की वजह से जिला प्रशासन अपना अभियान नहीं चला पा रहे थे. चुनाव समाप्त होने व सरकार के गठन के उपरांत गुरुवार की शाम डीएम ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने अभियान मुख्यतः लखीसराय रेलवे स्टेशन से पंजाबी मोहल्ला के क्षेत्र में चलाया गया. अभियान के दौरान डीएम ने बताया कि जिला परिषद द्वारा दुकानदारों को विधिवत रूप से दुकानें आवंटित की गयी हैं, परंतु कुछ दुकानदार दुकान की सीमा के बाहर फुटपाथ पर भी सामान रखकर उसे बेचते हैं. इससे पैदल यात्रियों का आवागमन बाधित होता है और वाहन चालकों को सड़क पर पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती, जिसके कारण जाम और दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. डीएम ने सभी दुकानदारों से सौहार्दपूर्ण अपील की कि वे अपनी दुकान की निर्धारित सीमा के भीतर ही सामान रखें और फुटपाथ को राहगीरों के लिए खाली छोड़ें. अभियान के दौरान यह सकारात्मक दृश्य देखने को मिला कि अधिकांश दुकानदारों ने जिला प्रशासन के आग्रह को तुरंत माना और स्वेच्छा से अपने सामान को दुकान के अंदर कर लिया. बता दें कि अतिक्रमण की नियमित निगरानी के लिए 20 सदस्यीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. यह टीम निरंतर निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी दुकानदार सड़क या फुटपाथ पर अतिक्रमण न करे. नियमों का उल्लंघन पाये जाने पर पहले जुर्माना लगाया जायेगा तथा लगातार उल्लंघन की स्थिति में दुकान आवंटन रद्द करने तक की कार्रवाई की जायेगी. कई दुकानदारों ने न केवल सामान को अंदर कर लिया बल्कि कुछ ने अपनी दुकानें बंद रखकर भी अभियान में सहयोग दिया. इस दौरान अपर समाहर्ता नीरज कुमार, एसडीएम प्रभाकर कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद लखीसराय रमण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल उपस्थित रहे.——————————————————————————————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
